Kaushal Sharma April 19, 2019
Recurring Deposit (RD)

Recurring Deposit (RD) रेकुरिंग डिपाजिट (आर.डी.) :

एक और सेविंग स्कीम्स की जानकारी आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे स्टेट बैंक की RD अकाउंट के बारे में। इसमैं हम आपको बताएंगे –
• एसबीआई RD अकाउंट के बारे में जानकारी
• RD अकाउंट को मिनिमम और मैक्सिमम कितने अमाउंट से खोल सकते है?
• एसबीआई मैं RD अकाउंट पर मिलने वाला इंटरेस्ट रेट क्या है?
• RD अकाउंट पर 100, 500, 1000, 5000 Rs पर कितना रिटर्न मिलता है?
• आरडी अकाउंट पर टैक्स बेनिफिट लाभ मिलता है या नहीं।
• Sbi में RD अकाउंट कैसे खोले।
• एकाउंट खोलने के लिए कौन कौन से आवश्यक डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है।

तो इस लेख को अंत तक पड़िए ये आपके लिए बहुत काम का हो सकता है।

What is Recurring Deposit (RD)? आर. डी. अकाउंट क्या है?

तो आइए जानते RD अकाउंट के बारे में
सबसे पहले हमें जान लेना आवश्यक है, कि Recurring Deposit Account (RD) क्या होता है?
तो Recurring का मतलब होता है बारबार और डिपाजिट का मतलब होता है जमा करना, तो आर.डी. अकाउंट में हम हर महीने कुछ निश्चित अमाउंट जमा करते है और एक निश्चित समय के बाद वह रकम हमें ब्याज सहित मिल जाती है।
जैसे आपने 1000 Rs से RD अकाउंट एसबीआई बैंक में ओपन करवाया 1 वर्ष के लिए, तो आपको 1000 रुपये 12 माह तक जमा करवाने पड़ेंगे।

ये Account उन लोगों के लिए ज्यादातर उपयोगी है, जो एक Lump Sum Amount Deposit करने के बजाए, हर महीने छोटी-छोटी राशि Deposit करने के इच्छुक होते हैं।
ये उन लोगों के लिए सही है जिनहे हर महीने Regular Interval पर कमाई होती रहती है या Salary मिलती रहती है और वे उस कमाई या Salary का एक हिस्सा लंबे समय के लिए बचाते रहना चाहते हैं ताकि उनका कोई ऐसा Specific Goal पूरा हो सके, जिसके लिए उन्हे 5 या 10 साल बाद पैसों की जरूरत पड़ेगी। बिना किसी Extra Risk के लंबे समय में एक बड़ा Amount Create करने के लिए Recurring Deposit सबसे अच्छा तरीका है।

एसबीआई मे RD अकाउंट को मिनिमम और मैक्सिमम कितने अमाउंट से खोल सकते है?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में RD अकाउंट को मिनिमम 100 रूपए से ओपन करवा सकते हैं जबकि अधिकतम की ऐसी कोई सीमा नहीं हैं। आप अधिकतम कितने भी अमाउंट से इसे खुलवा सकते हैं। SBI में RD अकाउंट को १ बर्ष से लेकर १० बर्ष तक के लिए खुलवा सकते हो।
आप RD अकाउंट के ऊपर OD Limit भी ले सकते हैं। आपने जो भी अमाउंट RD अकाउंट में जमा किया है उस पर आपको ९०% तक OD लिमिट या कहें लोन, आपको मिल जाता हैं।

एसबीआई मैं RD अकाउंट पर मिलने वाला इंटरेस्ट रेट क्या है?

RD Calculator SBI in India Last Updated 2019
Tenure General Rates Senior Citizen Rates
5 years to 10 years 6.85% 7.35%
1 year to 1 year 364 days 6.80% 7.30%
2 years to 2 years 364 days 6.80% 7.30%
3 years to 4 years 364 days 6.80% 7.30%

टीडीएस या टैक्स बेनिफिट:

यहां आपको बता दे की RD पर मिलने वाले ब्याज पर आपको Under sec 80 C के तहद टैक्स में कोई छूट नही मिलती.
FD पर मिलने वाले ब्याज पर TDS काटता है .
अगर आपको 40000 रुपये से ज्यादा ब्याज RD से मिलता है तो आपको सरकार को TAX टीडीएस के रूप में देना होगा.

SBI में एकाउंट को कैसे open करवाएं?

आप SBI में दो तरह से RD एकाउंट को खुलवा सकते हैं-
1. Offline
2. Online

1 आरडी अकाउंट के लिए Offline तरीका:

इसके लिए आपको अपने बैंक में जाकर RD का एक फॉर्म भरना होगा. जिसमे आपकी अपनी पूरी जानकारी जैसे नाम, पता इत्यादि भरना होगा.
RD कितने समय के लिए करना चाह रहे है? ये भरना होगा. इसके अलावा आप कितने रुपये Per Month की RD करवा रहें है ये सब जानकारी भर कर बैंक में देंगे तो आपका RD एकाउंट चालू कर दिया जाएगा.

2 आरडी अकाउंट के लिए ऑनलाइन तरीका:

इसके लिए आपको अपनी SBI बैंक से आपको नेटबैंकिंग की सुबिधा लेनी होगी. वहां पर भी एक ऑनलाइन फॉर्म दिखाई देगा, उसको भर देंगे तो आप ऑनलाइन RD एकाउंट खोल पाएंगे.

आवश्यक डॉक्युमेंट्स :

अगर आपका सविंग अकाउंट पहले से ही बैंक मे है तब आपको कोई भी केवाईसी जमा करवाने की जरूरत नहीं होती। लेकिन अगर आपका खाता बैंक मे नहीं है तब आपको KYC की formalities के रूप मे अपने दस्तावेज़ जमा करवाने होंगे जैसे –

फोटो आईडी के रूप मे आपका आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और Driving licence इत्यादि।

एड्रैस प्रूफ के रूप मे भी आधार कार्ड या वोटर आईडी या पैन कार्ड इत्यादि।

तो आशा करते हैं रेकुररिंग डिपॉज़िट (आरडी) का ये लेख आपको अच्छा लगा होगा। क्रप्या मुझे कमेंट करके जरूर बताए।

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked*