Kaushal Sharma April 9, 2021
Post Office Interest Rate

Post Office Interest Rates के वारे मे आपको एक बड़ी अपडेट देने वाला हूँ जो की ऑफिस स्कीम की नई ब्याज दरें के वारे मे है। अभी वित्त मंत्रालय की और से एक Notification जारी किया गया था की 1 October 2022 से 31 December 2022 के तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओ पर ब्याज दरों मे ब्डोत्तरी की गई है। और ये नई दरें 1 October 2022 से लागू हो गए हैं।

तो आइए जान लेते हैं पोस्ट ऑफिस स्कीम की नई ब्याज दरें के वारे मे

S. NoInstrumentsRate of InterestCompounding
Frequency
01Post Office Savings Account4.0%Annually
021 Year Time Deposit5.5 (Annual Interest R. 561 on Rs. 10000 deposit)Quarterly
03 2 Year Time Deposit5.7%Quarterly
043 Year Time Deposit5.8%Quarterly
035 Year Time Deposit6.7(Annual Interest R. 687 on Rs. 10000 deposit)Quarterly
045 Year Recurring Deposit Scheme5.8 Maturity value for Rs. 100 Dn. 5 Year = 6969.67 After extension with deposit. 6 Year = 8620.98 7 Year= 10370.17 8 Year= 12223.03 9Year= 14185.73 10Year=16264.76Quarterly
05Senior Citizen Savings Scheme7.6(Quarterly interest Rs. 180 on Rs. 10000 deposit)Quarterly & Paid
06Monthly Income Account (MIS)6.7Monthly and paid
07National Savings Certificate (NSC)6.8(Maturity Value Rs. 1389 for Rs.1000 deposit) Accrued Interest for IT purpose for Rs. 1000 Dn. 1stYear= Rs.68.00 2ndYear=Rs.72.62 3rd Year=Rs.77.56 4th Year=Rs.82.84 5th Year=Rs.88.47Annually
08Public Provident Fund Scheme (PPF)7.1%Annually
09Kisan Vikas Patra7.0 (will mature in 123 months)Annually
Post Office Interest Rates

पोस्ट ऑफिस स्कीम बचत खाता- Post Office Saving Account

अगर आप पोस्ट ऑफिस के बचत खाते मे पैसा जमा करके रखते हैं तब इसमे आपको जमा रकम का 4% सालाना का ब्याज मिलता है। जो किसी भी बैंक के सविंग अकाउंट की तुलना मे कहीं ज्यादा है। तो अभी ऑफिस की सभी स्कीम की नई ब्याज दरें 4% है

पोस्ट ऑफिस एफ़डी- Time Deposit Scheme:

तो जिस तरह से हम लोग बैंक मे FD यानी Fixed Deposit करवाते हैं, उसी तरह से पोस्ट ऑफिस मे टाइम डिपॉज़िट स्कीम लेते है। इसमे अपने पैसे को एक निश्चित समय के लिए जमा करते है और निश्चित समय के बाद वह पैसा हमे ब्याज सहित बापस मिल जाता है।
तो पोस्ट ऑफिस मे टाइम डिपॉज़िट स्कीम 1 वर्षीय, 2 वर्षीय, 3 वर्षीय और 5 वर्षीय की होती है।
अभी इस 1 वर्षीय टाइम डिपॉजिट पर 5.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। 2 वर्षीय टाइम डिपॉजिट पर 5.7 फीसदी का ब्याज मिल रहा है, 3 वर्षीय टाइम डिपॉजिट पर 5.8 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। जबकि 5 वर्षीय टाइम डिपॉजिट पर 6.7 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।

पोस्ट ऑफिस स्कीम रेकरिंग डिपॉज़िट- Post Office Interest Rates in RD Account

पोस्ट ऑफिस मे RD अकाउंट 5 वर्ष के लिए Open होता है इसमे हर महीने कुछ निश्चित रकम जमा करते हैं। और मेचूरिटि के बाद वह पैसा ब्याज सहित वापस मिल जाता है। तो अभी ऑफिस स्कीम की नई ब्याज दरें मे Rd Account पर 5.8% का ब्याज मिल रहा है।

अगर आप इसमे 5000 रुपये महीने के जमा करते हैं 5 वर्ष के लिए तब आपको maturity के बाद 3,48,485 रुपये मिलेंगे।
यानि आपने तीन लाख रुपये टोटल जमा किए
इसमे आपको ब्याज के मिले 48,485 रुपये।
तो अगर आप थोड़ा थोड़ा रुपये हर महीने बचाना चाहते हैं तब ये स्कीम सबसे बड़िया स्कीम है।

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजेन सेविंग स्कीम(SCSS):

ये स्कीम उन बुजुर्गों के लिए है जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है। पोस्ट ऑफिस मे इसको भी 5 वर्ष के लिए Open करवा सकते है। तो अभी ऑफिस स्कीम की नई ब्याज दरें सीनियर सिटिजेन सेविंग स्कीम पर 7.6 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
अगर आप इसमे एक लाख रुपये जमा करते हैं तब 7.6% interest के हिसाब से आपको 5 वर्ष बाद 1,38000 रुपये मिलेंगे। 38000 रुपये इसमे आपको ब्याज के मिले। Post Office Interest Rates
अगर आप maturity पर पैसा नाही लेना चाहते तो आप monthly भी ले सकते है। अगर आप monthly पैसा लेना चाहते हैं तब 1900 रुपये हर माह मिलते रहेंगे 5 वर्षो तक।
तो अच्छी स्कीम है बुजुर्गों के लिए।

मासिक आय योजना -Monthly Income Scheme (MIS):

अगर आपके पास पहले से कुछ इकट्ठा पैसा पड़ा हुआ है और आप उस पैसे पर हर महीने कुछ निश्चित आय चाहते हैं, तो ये स्कीम आपके लिए सबसे बड़िया स्कीम है। अभी ऑफिस स्कीम की नई ब्याज दरें मे MIS स्कीम पर 6.7 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।

जैसे अगर आप MIS मे एक लाख रुपये एक साथ जमा करते हैं तब आपको हर महीने 550 रु. ब्याज के मिलेंगे 5 वर्ष तक।
और अगर हर महीने ये 550 रु. नहीं लेना चाहते तब आपको 5 वर्ष बाद 133000 रु. मिलेंगे यानि 33000 रु. इसमे आपको ब्याज के मिलेंगे।
तो अच्छी स्कीम है अगर आपके पास lumpsum पैसा पहले से पड़ा हुआ है।

नेशनल सविंग स्कीम- National Saving Scheme (NSC):

NSC मे भी निवेश 5 वर्षों के लिए होता है। NSC मे हम जो भी पैसा जमा करते है उस पर हमे अंडर 80C के तहद टैक्स छुट का लाभ मिल जाता है।
यानि हम NSC मे जमा 1.5 लाख रुपये तक का उस Financial Year का, टैक्स छुट का लाभ ले सकते है। अभी ऑफिस की सभी स्कीम की नई ब्याज दरें मे NSC पर 6.8 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।

इस स्कीम में आज कोई 1000 रुपये का निवेश करता है तो उसे 5 साल बाद 1389.49 रुपये मिलेंगे।
इसी तरह से 1 लाख रुपये का निवेश करते हैं तब 6.8% के इंटरेस्ट से तो 5 वर्ष बाद 1,38,950 रुपये मिलेंगे।

सामान्य भविष्य निधि- Public Provident Fund(PPF)

यह स्कीम 15 वर्ष के लिए रहती है यानि इस स्कीम मे हर साल 1.5 लाख रुपये तक जमा करवा सकते हैं। यह स्कीम बहुत अच्छी स्कीम है। इसमे maturity के बाद जो भी रकम मिलती है वह पूर्ण रूप से tax free होती है। अभी PPF पर 7.1 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।
तो अगर आप हर साल इसमे 1.5 लाख रुपये या फिर हर महीने 12500 रुपये PPF मे जमा करते है तब 15 वर्षों बाद Maturity पर आपको 39,44,600 रुपये मिलेंगे।
यानि आपने टोटल रुपये इन 15 वर्षों मे जमा किए 22,50000 रु.
इसमे आपको ब्याज के मिले 16,94,600 रु.
इस तरह से 15 वर्षों बाद आपको जो Amount मिलेगा वो 39,44,600 रुपये होगा। जो बहुत अच्छी ख़ासी रकम होगी।

1 साल की FD पर कौनसी बैंक मे मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज ?

किसान विकास पत्र- Kisan Vikas Patra (KVP)

अगर आप अपने निवेश किए हुए पैसे को दुगना करना चाहते हैं तब ये किसान विकास पत्र स्कीम बेस्ट स्कीम है।
तो अभी किसान विकाश पत्र मे 7.0 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। तो आप इसमे पैसे जमा करते हैं तब अभी की ब्याज दर को देखते हुए इसमे 123 माह यानि 10 वर्ष और 4 माह बाद आपका निवेश किए हुआ पैसा maturity बाद दुगना हो जाएगा।
तो अगर अपने पैसे को दुगना करने के लिए KVP अच्छी स्कीम है।

सुकन्या समृद्धि योजना- Post Office Interest Rates in Suknya Smridhhi Yojna

अगर आपके घर मे है कोई छोटी बेटी जिसकी उम्र 10 वर्ष तक की है, उस बेटी के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए इस योजना का लाभ आप ले सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत आपकी बेटी की पढ़ाई व शादी के लिए पैसे की टेंशन दूर होगी। इस योजना मे आजकल 7.6% का ब्याज मिल रहा है। यह ब्याज दर हर 3 माह बाद बदलती रहती है ।

योजना के अंतर्गत अगर 2021 में कोई व्यक्ति 1,000 रुपए महीने से अकाउंट खोलता है तो उसे 15 साल तक यानी 2035 तक हर साल 12 हजार रुपए डालने होंगे। मौजूदा हिसाब से उसे हर साल 7.6 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा तो जब बच्ची 21 साल की होगी तो उसे 5,10373 रुपए मिलेंगे। गौर करने वाली बात यह है कि इन 15 सालों में उसके माता पिता ने अकाउंट में कुल 1.80 लाख रुपए ही जमा करने पड़े। बाकी के 3,30,373 रुपए ब्याज के हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खुलने वाले खातों को टैक्स से छूट मिलेगी। इस योजना के तहत खुलने वाले खातों को आयकर कानून की धारा 80-c के तहत 1.5 लाख रुपये तक पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।
इसके आलावा इस योजना मे आपको जो भी ब्याज मिल रहा है उस पर भी आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा। तो बहुत अच्छी योजना है जिनके यहां 1 से 10 वर्ष की बेटी है।

तो आप खुद सिलैक्ट करें की कोनसी Scheme आपके लिए ज्यादा Suitable रहेगी।

Read Also

प्रधान मंत्री आवास योजना 2020

1 साल की FD पर कौनसी बैंक मे मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज ?

Sukanya Samriddhi Scheme 2020 ( सुकन्या समृद्धि योजना

पैसे से पैसा बनाने के 10 टिप्स [How do I invest Money to make Money]

ड्राइविंग लाइसेंस Online कैसे बनवाएँ (Driving Licence kaise bawayen)?

What is Fixed Deposit (FD) Account – फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट क्या होता है ?

State Bank of India (SBI) Recurring Deposits (RD) Account

Senior Citizen Saving Scheme (2020) वरिष्ठ नागरिक बचत योजना

PPF Scheme During Lock-down Period (पीपीएफ़ अकाउंट सम्पूर्ण जानकारी)

NSC or KVP- Which is better Investment Option पोस्ट ऑफिस की कोनसी स्कीम सबसे अच्छी “एनएससी या केवीपी”

जानिये उन छुट के वारे मे जिनसे बचा सकते हैं टैक्स (Tax Rebate)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked*