Kaushal Sharma May 21, 2018
Computer Quiz

Computer Quiz: Computer Fundamentals [कंप्यूटर फंडामेंटल्स]:

Knowledge4utech.com Computer Quiz in Hindi में आपका स्‍वागत है, knowledge4u पर Computer General Knowledge Quiz का प्रारम्‍भ हो रहा हैं, इन सभी प्रश्‍नों को प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले Computer Questions को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है. यह पहली क्विज है जिसमे कंप्यूटर फंडामेंटल्स से सम्बन्धित प्रश्न मिलेंगे. समय समय पर आपको न्यू क्विज मिलती रहेंगीं इसके लिए अपना नाम व ईमेल एड्रेस सही से भरना न भूलें कमेंट में अपना नाम व ईमेल एड्रेस जरूर लिखे जिससे हम आपको क्विज से सम्बंधित Notification भेजते रहें. इस क्विज में भाग लेने के नियम निम्‍नलिखित है –

• इसमें आप नि:शुल्‍क भाग ले सकते हो.
• यहॉ 10 प्रश्‍न आपके सामने प्रस्‍तुत किये जायेगें.
• प्रत्येक प्रश्न के 4 आप्‍शन दिये गये हैं, माउस की सहायता से किसी एक सही उत्‍तरों पर टिक लगाना है.
• जब पूरी प्रश्‍नावली हल हो जाये तो आप अपने उत्‍तरों की जॉच कीजिये बटन पर क्लिक कीजिये
• प्रत्‍येक सही उत्‍तर के लिये आपको 01 अंक प्रदान किया जाएगा.
• गलत के लिये शून्‍य अंक प्रदान किया जाएगा.
• 03 अंक पर खराब स्‍कोर, 0 3 से 06 अंक पर सामान्‍य स्‍कोर, 06 से 09 अंक पर बहुत अच्‍छा और 09 से 10 अंक आने पर श्रेष्‍ठ स्‍कोर माना जायेगा।

[WpProQuiz 1]

Read Also

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked*