Kaushal Sharma April 1, 2019
Microsoft Office

एम. एस. ऑफिस क्या है (What is MS-Office)?

Microsoft ऑफिस, माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का एक एप्लीकेशन पैकेज है. इसमें ऑफिस के सभी कार्य किये जा सकते हैं। हम जानते हैं ऑफिस में कई काम होते हैं जैसे पत्र का प्रारूप तैयार करना यानी लैटर टाइप करना, कैलकुलेशन से सम्बंधित कार्य करना, Presentation Slides बनाना, डेटाबेस तैयार करना और ईमेल से संबंधित कार्य करना इत्याद।

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का इतिहास (History of Microsoft Office)

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को सर्वप्रथम सन 1989 में माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन (Microsoft एक American Multinational company है जिसके founder Paul Allen और Bill Gates हैं| Multinational company का मतलब ऐसा company जिसका business एक से ज्यादा country में चलता है) द्वारा मैक-ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए शुरू किया गया। विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए 1990 में प्रथम संस्करण लाया गया।

माइक्रोसॉफ़्ट के कई Version आ चुके है जिसमे ऑफिस 3 .0 से लेकर अभी उपयोग में होने वाले Office 95, Office XP, Office 2003, Office 2007, Office 2010, Office 2013, Office 2016 के अलावा ऑफ़िस-2019 इसका वर्तमान संस्करण है।

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पैकेज के प्रमुख प्रकार (Types of Package of Microsoft Office)

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पैकेज के प्रमुख सॉफ्ट्वेयर जिन्हे Components भी कहते हैं निम्न प्रकार के होते हैं – माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड
माइक्रोसॉफ़्ट ऍक्सल
माइक्रोसॉफ़्ट पावरप्वाइण्ट
माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेस
माइक्रोसॉफ़्ट पब्लिशर
माइक्रोसॉफ़्ट लिंक
माइक्रोसॉफ़्ट वननोट
माइक्रोसॉफ़्ट आउटलुक
माइक्रोसॉफ़्ट इंफ़ोपाथ डिज़ानर
माइक्रोसॉफ़्ट स्काइड्राइव प्रो 2019

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की विशेषताएँ ? Advantage of MS Office?

  • सबसे बड़ी विशेषता यह है की यह User Friendly & Easy To Use है।
  • इसके किसी एक Program पर कार्य कर लेने पर इसके सारे Program को यूज़ करना आसान हो जाता है, इसके सारे प्रोग्राम के ज्यादातर आप्शन एक दुसरे से मिलता-जुलता है।
  • MS Office के Package में एक साथ कई प्रोग्राम आते है जो अलग-अलग तरह के कार्यों को करने की सुविधा प्रदान कराता है।
  • MS Office पोपुलर होने के कारण इसे हर एक छोटे-बड़े कोर्सेज में शामिल कर लिया गया है जिससे इसे सीखना आसान है।
  • यह बहुत ही सस्ती सॉफ्टवेयर है तथा आसानी से उपलब्ध है।
  • इसका Installation भी बहुत ही आसान है।
  • इसमें माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा समय-समय Update दिया जाता है, जिसमे इसके सिक्यूरिटी को बढाया जाता है, Bug को हटाया जाता है तथा नए फीचर जोड़े जाते है।
  • आज कल के Latest PC में ज्यादातर MS Office Pre Installed रहते है।

Read Also:

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked*