Kaushal Sharma November 13, 2020
Google Chrome Extensions

आपको (गूगल क्रोम एक्सटेंशन) Google Chrome extensions के वारे मे बताने वाला हूँ। जो की आपके Computer पर होने ही होने चाहिए, क्योकि ये extensions आपके काम को बहुत ज्यादा आसान बना देंगे। इन एक्सटैन्शन का use मे भी करता हूँ।

Dark Reader Chrome Extension:

अगर आप कई घंटों तक अपने कम्प्युटर या लैपटाप पर बैठकर इंटरनेट access करते हैं तब Darak Reader Extension आपके web Browser पर होना ही चाहिए। क्योकि इसके जरिये ही आप किसी भी वैबसाइट को dark mode मे convert कर सकते हैं। और साथ ही किसी भी वैबसाइट की brightness और Contrast की setting को change कर सकते हैं। जिससे की आपके आँखों पर स्क्रीन का कम इफैक्ट होगा।

Dark Reader Extension को ब्राउज़र मे Add करने के बाद, इस एक्सटैन्शन को On करने के लिए अपने keyboard से Alt+Shift+D press करेंगे तो ये page Dark Mode मे Convert हो जाता है। और अगर आप फिर से इसे नॉर्मल mode मे बदलना है तो फिर से Alt+Shif+D key को Press कर दीजिये।

Dark Reader Chrome Extension

Save Image As Type:

इस Google Chrome Extension द्वारा किसी भी इमेज को इंटरनेट से अलग अलग Format मे download किया जा सकता है।

जैसे गूगल सर्च बार पर कोई इमेज खोलकर इसे Download करना चाहते हैं, तो इमेज पर राइट बटन क्लिक करके यहाँ पर क्लिक करेंगे। अब यहाँ से Format सिलैक्ट करेंगे JPG, PNG, Webp इत्यादि। किस तरह की इमेज आप download करना चाहेंगे।

Chrome Extension Save image as type

Chrome Extensions- Google Input Tools:

अगर आप इंग्लिश के अलावा किसी दूसरी भाषा मे कुछ टाइप करना चाहते हैं तब ये extension बहुत ही बेहतरीन एक्सटैन्शन है।

इस extension को इन्स्टाल करने के बाद आप इसकी Extension setting मे जाकर अपने पसंद की language को चुन सकते हैं। इसके बाद आप जो भी टाइप करेंगे तो वो उसी language मे टाइप होगा। जैसे हमने यहाँ पर हिन्दी लैड्ग्वेज को सिलैक्ट कर लिया है। तो इसके बाद आप जो भी ऑनलाइन टाइप करेंगे वो हिन्दी मे टाइप होगा।

Chrome Extensions- Grammarly extension:

इस गूगल क्रोम एक्सटेंशन Google Chrome Extensions के जरिये आप कुछ भी टाइप करते हुए अपनी grammatical Mistakes को correct कर सकते हैं।

ये extension उन लोगों के लिए है जो ऑनलाइन लिखने का काम ज्यादा करते हैं। जैसे वो अपने वेबसाइट के लिए कंटैंट लिखते है। या E-Mail टाइप करते हैं। वो लोग Grammarly mistakes को इस एक्सटैन्शन के जरिये correct कर सकते हैं।

Grammarly Install करने के बाद सबसे पहले आपको इसमे अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा या फिर पहले से बने अकाउंट से लॉगिन करना होगा।

उसके बाद आप कुछ भी टाइप करेंगे तो उसको ये extension उसको Correct कर देगा या फिर उसका सही suggestion show कर देगा।

इस ब्लॉग का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें-

Read Also

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked*